IPL 2021 MI vs RCB: MI Captain Rohit Sharma explains reason behind Defeat | वनइंडिया हिंदी

2021-04-10 57

आईपीएल 2021 का पहला मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मैच में आरसीबी की टीम ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत जीत हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने मैच में 159 रन बनाए, इसके जवाब में उतरी आरसीबी की टीम ने 8 विकेट खोकर मैच में जीत हासिल कर लिया। मैच में हार के बाद रोहित शर्मा ने अपने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की।

The 14th season of the Indian Premier League began with a very exciting match. In the match that lasted till the last ball, the team of Royal Challengers Bangalore defeated the defending champion Mumbai Indians by 2 wickets. Batting first the Mumbai team scored 159 runs losing 9 wickets in 20 overs thanks to Chris Lynn’s innings of 49 runs.

#MumbaiIndians #RohitSharma #IPL2021